Madhya Pradesh

शाजापुर : आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर चारों दिशाओं से सुरक्षित होंगी ग्राम दुधाना की सीमाएं 

गांव में लगाए जाएंगे वाई-फाई सिग्नल।

शाजापुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वर्तमान में सरकार द्वारा देश व प्रदेश के महानगरों को तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस करके स्मार्ट सिटी का रूप दिया जा रहा है। इसी तर्ज पर शाजापुर जिले के एक गांव के सरपंच द्वारा अपने गांव को चारों दिशाओं से सीसीटीवी और वाईफाई की सुविधा से लैस करके एक अनूठी पहल की जा रही है।

जी हां, स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव का स्वरूप धारण करने वाला यह कस्बा जिले के मोहन बड़ोदिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम दुधाना का है। जहां के सरपंच राकेश जायसवाल की विकासशील सोच और गांव के हित में समर्पण भाव के चलते उनके द्वारा किए जाने वाले नित नए प्रयास जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के लिए अनूठी मिसाल साबित हो रहे हैं। ताज़ा विषय के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा संपूर्ण गांव में सीसीटीवी वायरलेस कैमरे तथा नि:शुल्क वाई-फाई सिस्टम की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। उक्त आधुनिक सुविधा से लैस होने वाला दुधाना संभवतः प्रदेश का पहला गांव होगा।

इस संबंध में दुधाना के सरपंच राकेश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत दुधाना मप्र की पहली ऐसी पंचायत होगी, जहां की चारों दिशाओं की सीमाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। गांव के समस्त प्रमुख हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे पंचायत द्वारा लगाये जा रहे हैं जिसके बाद ग्राम मोहन बड़ोदिया, पनवाड़ी, सास्ताखेड़ी मार्ग से लेकर जंगल के समस्त मार्ग व पूरा गांव सीसीटीवी कैमरे के निगरानी मे रहेगा।

इस कार्य का प्रमुख उद्देश्य गांव को आंतरिक रूप से सुरक्षा प्रदान करना है। जिससे गांव में होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक व असामाजिक गतिविधियों के साथ ही प्रत्येक घटना की निष्पक्ष जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही गांव को स्मार्ट रूप देने के लिए लिए गांव में वाई-फाई सिग्नल भी लगाई जा रहे हैं ताकि दुधाना के समस्त लोगों को बहुत जल्द नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा मिले सके। उक्त कार्य भी प्रगति पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर

Most Popular

To Top