जम्मू , 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में काम और ड्यूटी के समय में बदलाव की घोषणा की है।
सरकार के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ सैयद आबिद रशीद शाह द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में कहा गया है कि सरकारी आदेश संख्या 272-जेके (एचएमई) 2024 दिनांक 03.4.24 में आंशिक संशोधन करते हुए यह आदेश दिया जाता है कि 1 दिसंबर से 28/29 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी डेंटल कॉलेजों में कार्य दिवस और ड्यूटी का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः30 बजे तक होगा।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता