Uttar Pradesh

राजातालाब तहसील पर उपजिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद,06 मामले निस्तारित

—संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल अफसर:फोटो बच्चा गुप्ता

—संपूर्ण समाधान दिवस में 203 शिकायत पत्र मिले,विभिन्न विभाग के अफसर भी रहे मौजूद

वाराणसी,21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजातालाब तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उपजिलाधिकारी सई आश्रित शाकमुरी तथा तहसीलदार संत विजय सिंह ने फरियादियों की बातें सुनी और प्रार्थना पत्र लिया। अफसरों ने शिकायती पत्रों के समाधान का भरोसा दिया। कुल 203 मिले शिकायती पत्रों में 06 का मौके पर निस्तारण किया गया।

शिकायती पत्रों में ज्यादातर बिजली, आवास, पेंशन, चकरोड तथा सरकारी जमीन व चक नाली पर अवैध कब्जा,मेड़बंदी आदि के रहे। इस दौरान परियोजना निदेशक बीआर त्रिपाठी ने कहा कि आवास के लिए वंचित लाभार्थियों के लिए होने जा रहे सर्वे के बाद नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध करा दिया जाएगा। आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गुलाबचंद यादव ने बताया कि राशन कार्ड जारी करने के संबंध में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं । उनके जांच के उपरांत पात्र पाए जाने की दशा में राशन कार्ड जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, बिजली विभाग एसडीओ मुकेश यादव,एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह,आपूर्ति विभाग एआरओ गुलाब यादव आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top