– मूल पद पर भेजे गए, लंबे समय से थी अनधिकृत तैनातीदेहरादून, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून प्रशासन ने मसूरी में नियमों की अनदेखी पर सख्त रुख अपनाते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उनके मूल पद पर वापस भेज दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जो उनकी विवादास्पद कार्यप्रणाली और जनशिकायतों के चलते अनिवार्य मानी जा रही थी। मसूरी में तैनात नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यशैली पर कई बार सवाल उठाए गए थे। दरअसल, नगर पालिका परिषद मसूरी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कोई भी पद सृजित न होने और नगर पालिका की ओर से कोई मांग न किए जाने के बावजूद मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून ने चिकित्सक डाॅ. आभाष सिंह को सम्बद्ध कर दिया था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी वर्ष 2021 से मसूरी नगर पालिका परिषद में बिना पद सृजन और बिना किसी वैधानिक अनुमति के तैनात थे। उनके खिलाफ लगातार प्रश्नात्मक कार्यप्रणाली और जनमानस को परेशान करने की शिकायतें सामने आ रही थीं। अधिकारी पर निकाय चुनाव के दौरान कार्य विभाजन में बाधा डालने के आरोप थे। मसूरी के प्रशासक और उपजिलाधिकारी ने भी उनके कार्य करने के तरीके पर सवाल उठाए थे।जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि अनधिकृत तैनाती न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन है, बल्कि इससे जनहित के कार्य प्रभावित होते हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेश दिया है कि अधिकारी को तीन दिनों के भीतर उनके मूल पद पर योगदान देने के लिए कहा जाए। इसे सेवा व्यवधान मानते हुए सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा। अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण