Sports

अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरा सबसे तेज लिस्ट ए शतक जड़ा

पंजाब के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने लिस्ट ए में तीसरा सबसे तेज शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा और अब वह सर्वकालिक सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) और एबी डिविलियर्स (31 गेंद) ही हैं।

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरे ओवर में कप्तान अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अनमोलप्रीत ने 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

अनमोलप्रीत की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश द्वारा दिये गए 164 रन के लक्ष्य को मात्र 12.5 ओवर में ही हासिल कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। अभिषेक के सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

डिविलियर्स ने सबसे तेज लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था – यह अभी भी सबसे तेज वनडे शतक है – जब उन्होंने जनवरी 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। इसने लिस्ट ए और वनडे का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों में बनाया था। डिविलियर्स का लिस्ट ए रिकॉर्ड तब तक कायम रहा जब तक फ्रेजर-मैकगर्क ने अक्टूबर 2023 में मार्श कप में तस्मानिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए इसे बनाने के लिए सिर्फ 29 गेंदें नहीं लीं – जिसमें वे हार गए।

अनमोलप्रीत, जो पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेल चुके हैं, को नवीनतम आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top