Bihar

भू-दान की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर

भू-दान की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर

किशनगंज,21दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में भूदान की सैकड़ों एकड़ जमीन गायब है।

शनिवार को भुदान आन्दोलन अहिंसक क्रांति कमेटी के जिलाध्यक्ष अताउर रहमान ने बताया कि चंचल प्रसाद मोदी पिता-गिरधारी लाल मोदी ने भूदान में विभिन्न खाता खेसरा से लगभग 100 एकड़ जमीन दान में दिया है। तथा थाना नंबर-45 खाता नंबर-16 खेसरा नंबर-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 110, 111 जिसका सम्पुष्ट केस नंबर-2157 दिनांक-30.09.1958 है।

उन्होंने बताया कि कुछ दाता के वारसान खतियान एवं रसीद दिखाकर भूदान की जमीन भू-माफिया खरीद बिक्री करने में लगे है। भूदान आन्दोलन अहिंसक क्रांति कमेटी के जिलाध्यक्ष अताउर रहमान ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मांग किया है कि भूदान कार्यालय से दान पत्र रिपोर्ट मंगाया जाए एवं जिला निबंधन एवं अंचल को रोक लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही भूदान की जमीन से कब्जा हटाया जाए।

उन्होंने बताया कि भूदान की जमीन जिले के दाताओं, भू-धारियों से मिली सैकड़ों एकड़ से अधिक भूमि पर लोगों का अवैध कब्जा है। यह दखल-कब्जा साल-दो साल से नहीं, बल्कि वर्षो से है। हैरानी की बात तो यह है कि इतने सालों में भू-दान कमेटी अथवा जिला-प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों को अतिक्रमित भूमि की खोज-खबर लेने की फुर्सत तक नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि मैं 03 सितंबर को व 15 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध कब्जा हटाने एवं जिला निबंधन एवं अंचल को रोक लगाने की अनुमति दी जाए की मांग किया हूं।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top