CRIME

एसएसबी ने 95 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार तस्कर अशफाक के साथ एसएसबी जवान

अररिया, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

एसएसबी 56वीं बटालियन की सी कम्पनी जोगबनी ने 95 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसएसबी ने यह कार्रवाई फारबिसगंज थाना क्षेत्र नगर परिषद कार्यालय के सामने गुप्त सूचना पर भारत पेट्रोलियम पंप के पास की।एसएसबी की ओर से एएसआई ज्योति प्रसाद बोराह और तीन जवानों ने रेकी करते हुए हिरासत में लिया।

गिरफ्तार तस्कर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले मो.मुस्तफा के 33 वर्षीय पुत्र मो.अशफाक है।इसके पास से 95 ग्राम ब्राउन शुगर और एक विवो मोबाइल बरामद किया गया।एसएसबी ने बरामद ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार तस्कर को फारबिसगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top