CRIME

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

छानबीन करती पुलिस

भागलपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के समीप शनिवार को पुलिस द्वारा एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान योगीवीर निवासी आकाश कुमार उर्फ कारू के रूप में हुई है।

मृतक के दादा ने बताया कि बीते शाम मेरा पोता गांजा पीने घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। सुबह किसी ने मेरे पोते की मौत की सूचना दी। वहीं मृतक के दादा और भाई ने कुछ लोगों के विरूद्ध हत्या का आरोप लगाया है।

उधर इस हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जगदीशपुर हाल्ट के समीप बैसाखी कुंडी के पास उक्त युवक का शव मिला है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉयड और एफ एस एल टीम जांच कर रही है। घटना को लेकर सीटी एस पी डॉ के रामदास ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top