मुरादाबाद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सनातन संस्कृति रक्षा समिति लंबे समय से बंद पड़े मंदिरों को तलाश करेगी। प्राचीनकाल से मठ-मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण किया गया और विध्वंस किया गया है। यह बातें सनातन संस्कृति रक्षा समिति के अध्यक्ष धीरशांत दास अर्द्धमौनी ने शनिवार काे पत्रकार वार्ता करते हुए बताई।
धीरशांत दास ने आगे कहा कि इतिहास ग्वाह है कि सनातन धर्म के धर्मस्थलों को दूसरे धर्मों के लोगों के द्वारा चोट पहुंचाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि बीते सप्ताह जनपद संभल में 46 वर्ष पुराना मंदिर मिला तो मुरादाबाद के धर्मचिंतकों को आभास हुआ कि मुरादाबाद में डेमोग्राफी बदलने, कब्जा करने, अतिक्रमण व षडयंत्र करने के कारण मंदिरों और धार्मिक स्थलों को कब्जाया गया है। हम प्रशासन के सहयोग से इस तरह के बंद पड़े मंदिरों को मुक्त कराएंगे। जिन मंदिरों में नियमित पूजा नहीं हो रही है, उन मंदिरों में नियमित पूजा की व्यवस्था बनाई जाएगी। धीरशांत दास ने कहा कि यह सारा कार्य भाईचारे के साथ करेंगे। हम किसी भी धर्म का अपमान नहीं करेंगे। हम यह अपेक्षा करेंगे कि अन्य धर्म के लोग भी हमारे धर्मस्थलों का सम्मान करें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल