CRIME

नदिया में भाई ने की भाई की हत्या

भाई की हत्या

नदिया, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होगलबेड़िया के आड़तपुर के हरिपुर गांव में संपति विवाद में एक कलयुगी छोटे भाई ने अपने सहोदर बड़े भाई की हत्या कर दी।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम बापन मंडल (32) था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो भाई बप्पा और बापन मंडल सपरिवार अपने मां के साथ हरिपुर गांव में एक ही घर में रहते थे। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले मां ने दोनों भाइयों के बीच जमीन-जायदाद का बंटवारा कर दिया था। थोड़ी-सी जमीन मां के नाम थी। लेकिन बप्पा मंडल मां पर अक्सर दबाव डालता था कि मां वह जमीन उसके नाम लिख दे। शुक्रवार शाम भी बप्पा बुजुर्ग मां पर संपत्ति अपने नाम लिखने के लिए दबाव बना रहा था। यह देखकर जब बापन ने विरोध किया तो बप्पा अपने भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया। बीच बचाव करने गई बापन की पत्नी पर भी बप्पा ने डंडे से वार कर दिया। रक्तरंजित बापन और उसकी पत्नी को करीमपुर अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत बिगड़ने पर रात में ही उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बापन मंडल की शनिवार सुबह मौत हो गई। उनके पत्नी की शारीरिक स्थिति भी चिंताजनक है। आरोपित भाई बाप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top