HimachalPradesh

 खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत

नाहन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में डेली नीट की दुकान चलाने वाले 41 वर्षीय संजीव शर्मा उर्फ संजू की पांव फिसलकर ढांक खाई में गिरने से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुराने बाजार में मौजूद अपनी किराना की दुकान बंद कर संजीव साथ लगते अपने गांव डाहर जा रहे थे और पांव फिसलने से खाई में जा गिरे। रात को ही उन्हें संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डाक्टर ने मृ त घोषित कर दिया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि डाहर गांव के खराब रास्ते अथवा निर्माणाधीन सड़क पर पहले भी कुछ लोग गिर चुके हैं। उन्होंने निधन पर व्यापार मंडल संगड़ाह ने गहरी संवेदना जताई। शनिवार को शोक स्वरूप दोपहर तक बाजार बंद रखा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top