बंगाईगांव (असम), 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बंगाईगांव जिले के जमदहा बोकार चौक इलाके में लगी आग के दौरान देखते ही देखते आठ व्यापारी प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर राख हो गये।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात जमदहा बोकार चौक इलाके में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर बिजनी, अभयापुरी और काजलगांव से पांच अग्निशमन की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आप पर काबू पाया तब तक आठ दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। आग की लपटे सबसे पहले एक बाइक के गैरेज से देखी गई। जिसके बाद आग भयानक रूप ले लिया। आग के दौरान एक बाइक का गैरेज, एक शैलून, दो बीज भंडार, एक टेंट हाउस, एक ई-रिक्शा का गैरेज और दो बांस की फर्नीचर की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी।
आग की वजह से लगभग 80 लख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी