जलपाईगुड़ी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देर रात हाथी के झुंड ने बस्ती में धावा बोल दिया। जिससे दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। जिले के मटेली ब्लॉक के बाटाबाड़ी पश्चिमपाड़ा इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना में कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे चालसा रेंज के खरियार बंदर जंगल से हाथी निकलकर पश्चिमपाड़ा इलाके के प्रवेश कर गया। जिसके बाद सबसे पहले हाथी ने स्थानीय निवासी रेजिया खातून के घर पर हमला किया। जिससे वे लोग बाल-बाल बच गए। इसके बाद हाथी ने निज़ामेमुल मुखिया के घर पर धावा बोल दिया। हाथी ने रसोई की बाड़ तोड़ दी और रखे चावल और अन्य खाद्य चट कर दिया। सूचना मिलने पर देर खुनिया स्क्वायड के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को वापस निकटवर्ती खरियार बंदर जंगल में भेज दिया।
क्षेत्र के पंचायत सदस्य मुन्ना आलम ने कहा कि प्रभावित घरों का निरीक्षण किया गया है। सभी मामलों की जानकारी वन विभाग को दी जायेगी़।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सरकारी नियमानुसार प्रभावितों को मुआवजा दिया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार