Uttrakhand

गांवों में गुलदार की चहलकदमी से दहशत, वन विभाग कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना 

धरना दे रहे ग्रामीण

हरिद्वार, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव में गुलदार होने की शिकायत लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लिखित में शिकायत और सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी विभाग गुलदार को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है।

रुड़की के गणेशपुर पुल के समीप स्थित वन विभाग कार्यालय में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सोमवीर सिंह ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी, छागामाजरी, कलालहटी गांव में पिछले कुछ दिनों से गुलदार देखे जा रहे हैं, जो आबादी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। उन्होंने कहा कि गुलदारों की चहलकदमी के कारण घर में पाले गए पशुओं को भी हर समय खतरा बना होता है। इसके साथ ही किसान भी खेतों में जाने से डर रहे हैं।

ग्रामीण धर्म सिंह का कहना है कि 18 दिसंबर को वन विभाग कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत की थी और सीसीटीवी फुटेज भी विभाग अधिकारियों को सौंपे, लेकिन उसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि गुलदार अक्सर रात को आबादी क्षेत्र में चहलकदमी करते दिखाई देते हैं। ग्रामीणों को उनसे जान का खतरा बना हुआ है।

धरना प्रदर्शन करने वालों में तौफीक, मुकेश, राकेश कुमार, कुर्बान, महावीर सिंह, ओमपाल, राजवीर सिंह, राजकुमार, अनुराग चौधरी, सरविंदर, पिंटू कुमार आदि लोग थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top