Uttar Pradesh

जालौन मे लोकसभा में अमित शाह के बयान पर भड़के सपाई, डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन 

ज्ञापन

जालौन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जालौन लोकसभा सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिये गए बयान को लेकर जालौन में सपाइयों में रोष देखने को मिला। यहां शनिवार को समाजवादी पार्टी सांसद एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने हंगामी प्रदर्शन करते हुए। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए कहा कि जिस तरह गृहमंत्री ने संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के बारे में जो अब शब्द कहे हैं वह बर्दाश्त नहीं की जाएंगे उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

जालौन में शनिवार की सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जालौन भोगनीपुर गरौठा सांसद नारायण दास अहिरवार एवं जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में इकट्ठा होकर सड़कों पर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा को सौंपा।

इस दौरान सांसद नारायण दास ने कहा कि सत्र के दौरान सदन के अंदर गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है। उसकी समाजवादी पार्टी कड़ी निंदा करती है साथ में ही उनके इस्तीफा की मांग भी करती है। समाजवादी पार्टी के जालौन जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि गृहमंत्री की संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है जो कि समाज के लिए ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि यदि गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे वही अमित शाह का दिया हुआ बयान निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि जितनी बार अंबेडकर अंबेडकर कहते हैं अगर राम राम का लेते तो उन्हें मुक्ति मिल जाती अमित शाह लोकतंत्र की हत्या करने के लिए लगे हुए अगर उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल दादी, वरिष्ठ सपा नेता अमीन खान, सफीकुर रहमान, सोबीउद्दीन, लोकेंद्र सिंह यादव, कपिल गुमावली, शैलेंद्र श्रीवास, सहित सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top