जम्मू,, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजौरी जिले के धर्मसाल पुलिस थाने की एक टीम ने बलात्कार के आरोपी पंकज कुमार को पांच महीने तक गिरफ्तारी से बचने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पंकज कुमार पुत्र बेली राम निवासी सरहोती, तहसील तेरयाथ, जिला राजौरी के खिलाफ थाना धर्मसाल में दर्ज धारा 87/64 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 75/2024 के संबंध में वांछित था।
पुलिस के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से पांच महीने से चल रही तलाश का अंत हो गया है।
थाना धर्मसाल पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अथक प्रयास किया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता