Jammu & Kashmir

पिछले 30 वर्षों में सबसे ठंडी दिसंबर की रात श्रीनगर में दर्ज, पारा शून्य से नीचे 8.5 डिग्री तक पहुंचा

शून्य से नीचे 6.2 डिग्री के साथ ही श्रीनगर में अब तक की सबसे ठंडी दर्ज

श्रीनगर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सर्दियों की सबसे कठोर अवधि जिसे स्थानीय रूप से चिल्लई-कलां के रूप में जाना जाता है ने कश्मीर घाटी को भीषण शीत लहर से जकड़ लिया है जिससे तापमान रिकॉर्ड तोड़ नीचे चला गया है। जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 30 वर्षों में सबसे ठंडी दिसंबर की रात दर्ज की गई, जब पारा शून्य से नीचे 8.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया।

एक स्वतंत्र पूर्वानुमानकर्ता के अनुसार यह पिछले 133 वर्षों में श्रीनगर में दर्ज किया गया तीसरा सबसे कम दिसंबर का तापमान है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में शून्य से नीचे 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो 1990 के बाद से दिसंबर की सबसे ठंडी रात थी। अब तक का सबसे कम तापमान शून्य से नीचे 12.8 डिग्री सेल्सियस था जो 13 दिसंबर 1934 को दर्ज किया गया था।

अन्य क्षेत्रों के बारे में उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अनंतनाग में शून्य से नीचे 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पुलवामा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 10.3 डिग्री सेल्सियस जबकि कुलगाम में शून्य से नीचे 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। चिल्लाई-कलां 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि है जिसके बाद 20 फरवरी से 2 मार्च तक चिल्ला-बच्चा या बेबी कोल्ड होगा।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top