नई दिल्ली, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला फुटबॉल टीम दो फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए मालदीव की मेजबानी करेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को उक्त घोषणा की।
भारत का सामना 30 दिसंबर और 2 जनवरी को बेंगलुरु के पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में मालदीव से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे।
13 दिसंबर को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग के अनुसार, भारत 69वें स्थान पर है, जबकि मालदीव 163वें स्थान पर है।
ब्लू टाइग्रेसेस ने आखिरी बार अक्टूबर में सैफ महिला चैंपियनशिप में मैच खेला था, जहां वे सेमीफाइनल में नेपाल से हार गई थीं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे