चंदेरी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा हाल ही में मध्य प्रदेश के चार स्थानों पर नए न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी जिनमें नीमच देवास सिवनी के साथ शिवपुरी में प्रोजेक्ट स्थापित करने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन प्रथम सर्वे में शिवपुरी के जिस ग्राम खाकरोन का जिक्र किया गया उसे मुंगावली से 23 किलोमीटर और राजघाट बेतवा नदी से 4:50 किलोमीटर दूर बताया गया था यह पूरी लोकेशन अशोकनगर जिले की चंदेरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत में शामिल होकर खाकलोन की थी।
उक्त गांव के साथ शिवपुरी का नाम जुड़ने से दोनों ही जिले के अधिकारी असमंजस में थे अधिकारियों ने अधिकृत सूचना मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही थी पूर्व में हवाई सर्वे के माध्यम से न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए इस भूमि चयन का सर्वे किया गया था हाल ही में इस सर्वे को पूर्णता की ओर क्रमशः अग्रसर किए जाने के उद्देश्य से एक निरीक्षण दल चंदेरी तहसील के ग्राम खाकरोंन पहुंचा और स्थानीय प्रशासन के साथ न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए चयनित भूमि का सर्वे किया सर्वे के दौरान उन्होंने पाया कि यह भूमि हर क्षेत्र में इस पावर प्लांट के लिए उपयोगी है। यह भौगोलिक स्थिति के साथ सेंडस्टोन पर्याप्त, जल की व्यवस्था एवं पांच पांच किलोमीटर के एरिया में किसी प्रकार की आबादी घनत्व का क्षेत्र नहीं है।
उल्लेखनीय है कि खाकरोन में स्थापित होने वाले परमाणु ऊर्जा बिजली केंद्र के लिए एनटीपीसी मुंबई के दो अधिकारी एनकेदास डीजीएम तथा जयराज त्रिवेदी डिप्टी मैनेजर ने पूर्व में हवाई सर्वे में तय की गई खाकरोन स्थित भूमि को प्रारंभिक आकलन में स्थल को परमाणु संयंत्र स्थापित करने के लिए उपयुक्त माना है।
निरीक्षण दल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस परमाणु विद्युत ऊर्जा संयंत्र से आम जनमानस को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है यह बहुत सुरक्षित है किसी भी प्रकार से आम जनमानस को दूर रहना चाहिए इस पावर प्लांट के लग जाने से क्षेत्र की प्रगति में एक नया आयाम स्थापित होगा।
निरीक्षण दल के साथ चंदेरी स्थानीय प्रशासन के प्रभारी तहसीलदार दिलीप दरोगा नायब तहसीलदार हिमांशी गुप्ता राजस्व निरीक्षक महेश गंगेले समाजसेवी डॉ योगेश मिश्रासहित हल्का पटवारी एवं सरपंच बलबीर सिंह यादव के विशेष सहयोग से इस चयनितभूमि का निरीक्षण सर्वे कार्य संपन्न कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा