मुरैना, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरैना शहर की केशव कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह एक निजी विद्यालय में रंगाई पुताई के दौरान मजदूर गिर गया, जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि केशव कॉलोनी में स्थित एक स्कूल में आज सुबह रंगाई पुताई का काम चल रहा था। वहां उत्तमपुरा निवासी सुल्तान जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव भी पुताई का काम कर रहा था। वह करीब बीस फीट उंची दीवाल पर जब रस्सी का झूला डालकर पुताई कर रहा था उसी समय झूले की रस्सी टूट गई और वह नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने की वजह से उसके शरीर में कई जगहों पर चोट आई। सुल्तान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुल्तान का पोस्ट मार्टम करवाया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा