Haryana

फतेहाबाद एनकाउंटर से बचकर फरार हुए बदमाश को हिसार में पुलिस ने घेरा तो खुद को मारी गोली

साबरवास निवासी मनोज के कंधे में लगी गोली, अग्रोहा मेडिकल में दाखिलहिसार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फतेहाबाद के गांव बडोपल के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो आरोपितों में एक ने खुद को पुलिस से घिरता देखकर खुद को गोली मार ली। गोली उसके कंधे में लगी है, जिसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घायल आरोपित की पहचान फतेहाबाद जिले के साबरवास निवासी मनोज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बडोपल के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान दो युवकों की मौत हो गई लेकिन इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दो आरोपित भागने में सफल हो गए थे। फतेहाबाद सीआए व अन्य पुलिस टीमें फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पीछा कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचते-बचते दोनों आरोपित खेतों व फसलों में से होते हुए आदमपुर क्षेत्र के सारंगपुर क्षेत्र में आ गए। इसी दौरान पीछे लगी सीआए उनके नजदीक लग गई। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपितों के पास हथियार थे। उनमें से एक आरोपित तो एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया लेकिन दूसरा आरोपित साबरवास निवासी मनोज पुलिस के हत्थे चढ़ने ही वाला था कि उसने खुद को गोली मार ली। गोली उसके कंधे में लगी। सीआईए टीम उसे लेकर फतेहाबाद गई जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया। अग्रोहा मेडिकल में उसका उपचार चल रहा है। फतेहाबाद व हिसार की पुलिस टीमें सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद है। ज्ञात रहे कि शुक्रवार दिन में फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद जेल में बंद रवि नामक युवक को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में बड़ोपल के फेमिली ढाबा के पास लघु शंका के लिए गाड़ी रोकी गई। बताया जा रहा कि इसी दौरान बाइक पर दो-तीन युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आया युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इस फायरिंग में रवि को भी गोली लगी। दूसरे युवक की मौत हो गई जबकि रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया यहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक कमी को भी गोली लगी जिसे उसे अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वालों के दो अन्य साथी भी थे, जो किसी तरह वहां से मौका देखकर भाग गए थे। फतेहाबाद पुलिस को जैसे ही उनके फरार होने की सूचना मिली, वह उनके पीछे लग गई और देर सायं एक आरोपित ने खुद को घिरा देखकर गोली मार ली जबकि एक अन्य अभी फरार है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top