धमतरी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत भीतररास के गढ़ियापारा में वन विभाग की टीम एवं सामान्य वन मंडल बिरगुड़ी ने छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्त कर कार्रवाई की है। वन विभाग के इस बड़ी कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में सागौन जैसे महत्वपूर्ण लकड़ियों की तस्करी हो रही है।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि भीतररास में अवैध लकड़ी का जखीरा रखा गया है। इस पर धमतरी उड़नदस्ता वन विभाग के कर्मचारीय, धमतरी सामान्य वन मंडल बिरगुडी रेंज की परिपालन में भीतररास ग्राम पंचायत गढ़ियापारा गांव में चंद्रभान देव के घर छापामार की कार्यवाही की गई। जिसमें विभिन्न प्रजाति लकड़ी सागौन, बीजा,साल की बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी एवं लकड़ी काटने के कई औजार बरामद किए गए। बताया गया है कि यह व्यक्ति लंबे समय से जंगल से इमारती लकड़ी लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। मुखबिर की सूचना पर इस पर कार्रवाई की गई है। आरोपित चंद्रभान देव के विरुद्ध विभाग ने पंचनामा कर वन अधिनियम के तहत की कार्रवाई की है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने छापेमार कार्रवाई के दौरान बड़ा रेंदा मशीन एक नग , गेलेडर मशीन एक नग, सिकजा हथोड़ी पटासी छह नग, बिढ़ना सात नग, गुनिया फवड़ी आरी तीन नग, रेदा छोटा सिकजा दो नग, बसुला एक नग शामिल है। इसी तरह डिरिलबिड चादा एक , आरीफ्रेम तितली पलिस चिमदा चेयन कटर मशीन तीन नग, ड्रील मशीन दो नग, कटर मशीन तीन नग अन्य मशीन सामान बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की गई है। आरोपित चंद्रहास देव 40 वर्ष ने बताया कि वह गांव में बढ़ई मिस्त्री का काम करता है। दूसरे लोगों के द्वारा लकड़ी के फर्नीचर बनाने के लिए दिया गया था, जिसको वह रखा था। इस संबंध में बिरगुड़ी रेंजर दीपक गावड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर आरोपित के घर दबिश दी गई। जहां पर 107 नग विभिन्न प्रजाति के चिरान जब्त किया गया है। इसके अलावा मशीन एवं अन्य सामान की भी जब्त की गई है। लगभग चार घंटे तक कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम धमतरी में एससीएफओ ज्ञानचंद्र कश्यप, सीएफओ उमेश सिंग, बीएफओ प्रियंका शर्मा, सामान्य वनमडल बिरगुड़ी के कर्मचारी अमित पटेल, रोहित पटेल, लोमश साहू, राम कश्यप, बली राम नेताम, प्रसाद ठाकुर आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा