-16 स्कूलों की टीमों ने दमदार भागीदारी की
-पहले राउंड और क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, दर्शकों का उत्साह चरम पर
कानपुर, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कानपुर फुटसल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित शांति देवी शुक्ला मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल फुटसल चैंपियनशिप 2024 की शुरुआत 20 दिसंबर को आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) में हुई। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सचिन शुक्ला (स्व. शांति देवी शुक्ला के पौत्र) ने मैच का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता में 16 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, और उद्घाटन के बाद खेले गए शुरुआती मुकाबले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहे। पहले दिन के मैचों में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी, हेयलाइजर बॉर्डर, और पंडित दीनदयाल स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीते। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने टूर्नामेंट को एक ऊंचाई दी, जहां हर टीम जीत के लिए भरपूर मेहनत करती दिखी।
मैचों में बेस्ट प्लेयर का खिताब अमोस विक्टर, उदय सिंह, और हर्ष सैनी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया गया, जिनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। टूर्नामेंट के अगले चरण, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह चरम पर है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणीत अग्रवाल, कन्वीनर अमिताभ गुप्ता, डॉ. आई एम रोहतगी, जय बजाज, राजेश जायसवाल, अशोक गुप्ता, अनिल शर्मा और जनरल सेक्रेटरी डॉ. विकास विक्टर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के मैच और उनके परिणाम
पहले राउंड के मैचों का विवरण
मैच 1:
एलेन हाउस खलासी लाइन और नेशनल स्पोर्ट्स क्लब रेड सीलिंग हाउस के बीच खेला गया। एलेन हाउस खलासी लाइन ने 3-2 से मुकाबला जीत लिया। बेस्ट प्लेयर का खिताब अविरल गुप्ता (एलेन हाउस) को दिया गया।
मैच 2:
हेयलाइजर स्पोर्ट्स एकेडमी और आर्मी स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें हेयलाइजर स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच विलियम (आर्मी पब्लिक स्कूल) को उनकी शानदार खेल भावना के लिए दिया गया।
मैच 3:
नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल और नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच मुकाबला नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स एकेडमी ने 9-1 के बड़े अंतर से जीता। बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार अमोस विक्टर को चार गोल दागने के लिए दिया गया।
मैच 4:
पंडित दीनदयाल और यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के बीच हुए मैच में पंडित दीनदयाल ने 5-1 से जीत दर्ज की। हरि अवतार यादव को बेस्ट प्लेयर चुना गया।
मैच 5:
एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी और बिरसा मुंडा छात्रावास के बीच मुकाबले में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल ने 5-1 से जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच तितिक्ष घारगडे को चुना गया।
मैच 6:
हेयलाइजर बॉर्डर और नेशनल स्पोर्ट्स अकैडमी हलीम मुस्लिम के बीच मुकाबले में हेयलाइजर बॉर्डर ने 7-1 से शानदार जीत दर्ज की। बेस्ट प्लेयर उदय सिंह रहे।
क्वार्टर फाइनल के नतीजे
क्वार्टर फाइनल 1:नेशनल स्पोर्ट्स क्लब सीलिंग हाउस और एलेन हाउस पब्लिक स्कूल के बीच हुए मुकाबले में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल ने 3-1 से जीत दर्ज की। पुलकित अग्रवाल को बेस्ट प्लेयर चुना गया।
क्वार्टर फाइनल 2:हेयलाइजर स्पोर्ट्स अकैडमी और नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी ने जीत हासिल की। डेविड गुप्ता बेस्ट प्लेयर रहे।
क्वार्टर फाइनल 3:पंडित दीनदयाल और एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी के बीच हुए मैच में एलेन हाउस पनकी ने 3-2 से जीत दर्ज की। हर्ष सैनी को बेस्ट प्लेयर चुना गया।
क्वार्टर फाइनल 4:हेयलाइजर बॉर्डर और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच हुए मुकाबले में हेयलाइजर बॉर्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह