HEADLINES

परभणी में मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार ने कहा- भीख नहीं, न्याय दो

राहुल गांधी के भारत जोड़ो अभियान में संदिग्ध 13 संगठन सक्रिय:देवेन्द्र फड़णवीस

मुंबई, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । परभणी में न्यायिक कस्टडी के मृत सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार ने आज राज्य सरकार की ओर से घोषित 10 लाख की मदद को लेने से इनकार कर दिया है। इस घटना में मृत सोमनाथ सूर्यवंशी के भाई प्रेमनाथ सूर्यनाथ सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में गलत जानकारी दी है। उनके भाई को कोई बीमारी नहीं थी, फिर भी यह बताया गया कि वे सांस की बीमारी से पीड़ित थे। इससे उनके भाई का अपमान हुआ है और वे सरकार की ओर से दी गई आर्थिक मदद को ठुकरा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सोमनाथ सूर्यवंशी को मौत परभणी में न्यायिक कस्टडी के दौरान हुई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर में आयोजित विधान सभा के सभागृह में कहा था कि सोमनाथ की मौत मामले की द्विस्तरीय जांच की जाएगी और मृतक परिवार के आश्रितों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

बता दें कि परभणी में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने रखी संविधान की प्रतिकृति के अपमान के बाद आंबेडकर अनुयायियों ने आंदोलन किया था। इस आंदोलन में शामिल 51 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें से गिरफ्तार सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक कस्टडी में मौत हो गई थी। इसी मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर में विधान सभा में निवेदन किया था और मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के आश्रितों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी लेकिन सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों ने इस आर्थिक मदद को इनकार कर दिया है। मृतक सोमनाथ की मां ने कहा कि मुझे 10 लाख रुपये की जरूरत नहीं है। मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे मेरा बेटा चाहिए। मेरे बेटे को कोई बीमारी नहीं थी। मेरा बेटा नशे का आदी नहीं था। मेरे बेटे को थाने में बेरहमी से पीटा गया। मेरे बेटे को मारने का आदेश किसने दिया? 10 से 15 दिसंबर तक जितने पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे, उन्हें दंडित किया जाए। ऐसी मांग मृतक सोमनाथ की मां ने की है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top