हावड़ा, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान कार्ड शाखा में धोनेखाली हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम प्रोसेनजीत मंडल (32) था। वह गुड़ाप के पलाशी इलाके के रहने वाले हैं। प्रसेनजीत मंडल कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर के रूप में कार्यरत था। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक की हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंका गया है। हालांकि कुछ लोग इस घटना को आत्महत्या भी बता रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय