HEADLINES

कैबिनेटः 2025 सीजन के लिए नारियल कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी

Cabinet MSP for Copra for 2025 season

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरकार ने 2025 सीज़न के लिए नारियल कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इसे मंजूरी दी।

केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि 2025 सीजन के लिए मिलिंग खोपरा की उचित औसत गुणवत्ता के लिए एमएसपी 11582 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए 12100 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। 2014 के मुकाबले में इसमें 121 प्रतिशत और 120 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि ज्यादा एमएसपी मिलने से न केवल नारियल उत्पादकों को लाभ मिलेगा बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए खोपरा उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नाफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत खोपरा और छिलके रहित नारियल की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों (सीएनए) के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top