मुर्शिदाबाद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का के जाफरीगंज इलाके में शुक्रवार को गंगा नदी के किनारे बड़ी संख्या में आधार कार्ड पड़े हुए मिले।
खबर इलाके में फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर उपस्थित हो गई। कोई अपना तो कोई रिश्तेदारों का आधार कार्ड ढूंढने में लगा।
प्रशासन को पूरी घटना नहीं दिखी है। यहां तक कि स्थानीय प्रशासन या डाकघर से भी कोई यह पूछने नहीं आया कि कार्ड असली हैं या नकली।
इस बारे में फरक्का ब्लॉक के बीडीओ जुनैद अहमद ने कहा कि मामले के बारे में हमने सुना है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। जिसने भी आधार कार्डों को वहां फेंका है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय