Delhi

पुलिस ने 311 बच्चों को खोजकर परिवार से मिलवाया 

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिला पुलिस ने सैकड़ों ऐसे परिवार के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई, जिनके अपने उनसे बिछड़ गए थे। पुलिस ने ऐसे 311 लापता बच्चों और लोगों को इस साल उनके परिवार वालों से मिलवाया। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जनवरी 2024 से अब तक 311 लापता बच्चों को सफलतापूर्वक बरामद किया है। पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत चलाए गए अभियान के तहत यह सफलता पाई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हवलदार अरुण, निर्देश और राजदीप की टीम की अथक प्रयास से शाहदरा जिला पुलिस को यह कामयाबी मिली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद 311 लोगों में 118 नाबालिग लड़कियां, 86 नाबालिग लड़के और 107 अठारह साल से अधिक आयु के शामिल हैं। शाहदरा जिला पुलिस ने जिन 311 लोगों को बरामद किया उसमें से 183 लोग शाहदरा जिले के रहने वाले हैं जबकि 128 लोग दिल्ली के अन्य इलाकों से गायब हुए थे। शाहदरा जिला पुलिस ने 30 इनामी बच्चों को बरामद किया। जिनपर दिल्ली पुलिस आयुक्त की ओर से 20 हजार का इनाम घोषित था।

——

इन राज्यों से पुलिस ने की बरामदगी

दिल्ली—————- 274

उत्तर प्रदेश ————–20

बिहार——————04

हरियाणा—————- 04

मुंबई—————— 03

जम्मू और कश्मीर——— 02

राजस्थान—————-01

छत्तीसगढ़—————-01

उत्तराखंड—————-01

तेलंगाना—————- 01

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top