Uttrakhand

केद्र सरकार की प्राथमिकता में है पौराणिक नगरी हरिद्वार : कर्मेंद्र सिंह

प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी
प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी

हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रेस क्लब हरिद्वार के तत्वाधान में हुए संवाद कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हरिद्वार जनपद केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में है। इसीलिए भारत सरकार ने हरिद्वार को आकांक्षी जनपद घोषित किया है। पौराणिक नगरी हरिद्वार की विरासत को ध्यान में रखते हुए विकास किया जाए, इस दृष्टि से नीति आयोग ने वित्त का प्रावधान कर अनेक विकास योजनाएं प्रारंभ की हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा शुरू की गई विकास की इन योजनाओं की प्रगति का विवरण भी प्रस्तुत किया।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और सभी को इसमें सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा हरिद्वार कोरीडोर योजना को भविष्य की जरूरतों के लिए लाया जा रहा है। जिसका लाभ समग्र हरिद्वार को होगा। उन्होंने कहा कोरीडोर केवल हरिद्वार के अपररोड के लिए ही नहीं है, बल्कि हरिद्वार का करीब दस किलोमीटर क्षेत्र योजना में सम्मिलित है। जिसका कॉरिडोर योजना में विकास किया जाना है। उन्होंने कहा कोरीडोर को हरिद्वार के विकास और बढ़ती भीड़ के कारण भविष्य की जरूरतों के लिए लाया जा रहा है।जिसका लाभ हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भी होगा। उन्होंने सभी से हरिद्वार कोरीडोर योजना में सहयोग की अपील भी की।

इस मौके पर मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी को हरिद्वार की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें हरिद्वार के विकास को लेकर सुझाव भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा आज के दौर में मीडिया एक बड़ी जरूरत है और समाज को उसके माध्यम से ही समाज और व्यवस्थाओं की असली तस्वीर देखने को मिलती है। जिलाधिकारी ने पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों व सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर हरिद्वार प्रेस क्लब की ओर से प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा व महामंत्री प्रदीप जोशी ने जिलाधिकारी का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top