जयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित
अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
किये गये हैं।
अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर नागपुर के किशोर लालवानी की
एकांकी ’’देर आयद दुरूस्त आयद’’ ने प्रथम, जयपुर के रमेश रंगानी की एकांकी
’’पीउ’’ ने द्वितीय एवं राजकोट के गुरूदास आहुजा की एकांकी ’’सही कदम में
रूकावट छो’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अकादमी सचिव
डॉ.रजनीश हर्ष ने बताया कि राज्य स्तर पर जोधपुर के गोविन्द
करमचंदानी की एकांकी ’’सोन जो पूतलो’’ ने प्रथम, निवाई टोंक की ऋचा
इसरानी की एकांकी ’’अगिते कदमु’’ ने द्वितीय एवं जयपुर के गोपाल की एकांकी
’’अमर शहीद भगत कंवरराम’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कारों
के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः पांच, चार एवं तीन हजार रुपये तथा
राज्य स्तर पर क्रमशः तीन हजार, ढाई हजार एवं दाे हजार की नगद राशि दी
जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित