Madhya Pradesh

उज्जैन : जयपुर निवासी अधेड़ की बस में बैठे-बैठे मौत

उज्जैन, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर के वैशाली नगर निवासी चांदमल पिता मूलचंद कुमावत की उज्जैन से इंदौर जा रही यात्री बस में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। बस जब देवासगेट से नानाखेड़ा पहुंची,तब यात्रियों ने बस चालक को कहाकि उक्त व्यक्ति ने यात्रियों से कहा था कि उसे घबराहट हो रही है। इसके बाद दम तोड दिया। इस पर बस चालक ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस के अनुसार चांदमल की पहचान उसके पास मिले दस्तावेज के आधार पर हुई। उसके परिजनों को सूचित किया गया है। उसे जब चरक अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है। परिजनो के आने ेके बाद ही पता चलेगा कि वह यहां किस काम से आया था?

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top