Madhya Pradesh

जबलपुर : मौसम ख़राब होने के पहले ट्रांसमिशन लाइनों का मेंटेनेन्स सुनिश्चित किया जाये

मौसम ख़राब होने के पहले ट्रांसमिशन लाइनों का मेंटेनेन्स सुनिश्चित किया जाये

जबलपुर 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय त्रैमासिक रिव्यू मीटिंग में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने निर्देश दिए कि फील्ड के अधिकारी समय रहते प्रदेश की ट्रांसमिशन लाइनों का मेंटेनेन्स सुनिश्चित कर लें। उन्होंने वर्तमान रबी सीजन में ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों पर लोडिंग की समीक्षा भी की। प्रबंध संचालक ने वर्तमान रबी सीजन के दौरान मध्यप्रदेश में बढ़ते हुये लोड के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए ताकि ट्रांसमिशन सिस्टम की स्थिरता कायम रखी जा सके।

उन्होंने वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि कार्यों की वर्क वाइस मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये एवं उच्चतम मापदंड़ो के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता से कार्य समयसीमा में पूर्ण किये जावें। फील्ड के अधिकारी ई.एच.टी.लाइनों और सब स्टेशनों में जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को ध्यान में रखकर सतर्कता और सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस करें। उन्होंने कहा कि कंपनी में सुरक्षा के साथ कार्य करने का वर्क कल्चर निर्मित हो,क्योंकि मानव जीवन से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है, अतः कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन कड़ाई से कराया जाये। उन्होंने एम.पी.ट्रांसको में विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से आयोजित की जा रही ट्रेनिंग के कारण आये गुणात्मक परिवर्तन की निरंतरता को बनाये रखने के निर्देश भी दिये। इस रिव्यू मीटिंग में एम.पी.ट्रांसको के मुख्यालय स्थित सभी विभागध्यक्ष एवं प्रदेश के अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top