Assam

डिमोरिया में मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म

डिमोरिया में मुस्लिम परिवार का हिंदू धर्म में धर्मांतरण  गुवाहाटी, 20 दिसंबर  (Udaipur Kiran) । डिमोरिया में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया। सोनापुर के कछुतलि के हाफिज अली अब राहुल बोरों के रूप में जाने जाएंगे, जबकि उनकी पत्नी रिजवाना बेगम ने अपना नाम बदलकर भूमिका बोरों रखा।  कछुतलि में हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान चर्चा में आए इस मुस्लिम परिवार ने वैदिक रीति-रिवाजों से हिंदू धर्म अपनाया। सोनापुर के एलेंगा स्थित हरे कृष्ण मंदिर में पुरोहित के मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच परिवार ने हिंदू धर्म स्वीकार किया।  डिगारू नदी के तट पर मुंडन और प्रायश्चित की विधि पूरी करने के बाद, एलेंगा के हरे कृष्ण मंदिर में हवन-यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से दंपति ने हिंदू धर्म ग्रहण किया।  इस बीच, डिमोरिया की विश्व हिंदू परिषद ने जनजातीय क्षेत्रों में कुछ लोगों के ईसाई धर्म में परिवर्तित होने पर अपनी चिंता व्यक्त की है। विशेष रूप से असम-मेघालय सीमा से सटे कुछ गांवों में जनजातीय लोगों द्वारा अपने मूल धर्म को त्यागकर ईसाई धर्म अपनाने की घटनाओं पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।  डिमोरिया में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस धर्मांतरण कार्यक्रम के जरिए इस्लाम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवार का विधिवत स्वागत किया गया।    ---------------

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (मेट्रो) जिलांतर्गत डिमोरिया में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया। सोनापुर के कचुतली के हाफिज अली अब राहुल बोडो के रूप में जाने जाएंगे, जबकि उनकी पत्नी रिजवाना बेगम ने अपना नाम बदलकर भूमिका बोडो रख लिया है।

कचुतली में हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान चर्चा में आए इस मुस्लिम परिवार ने वैदिक रीति-रिवाज से हिंदू धर्म अपनाया। सोनापुर के एलेंगा स्थित हरे कृष्ण मंदिर में पुरोहित के मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच परिवार ने हिंदू धर्म स्वीकार किया।

डिगारू नदी के तट पर मुंडन और प्रायश्चित की विधि पूरी करने के बाद, एलेंगा के हरे कृष्ण मंदिर में हवन-यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से दंपति ने हिंदू धर्म ग्रहण किया।

इस बीच, डिमोरिया की विश्व हिंदू परिषद ने जनजातीय क्षेत्रों में कुछ लोगों के ईसाई धर्म में परिवर्तित होने पर अपनी चिंता व्यक्त की है। विशेष रूप से असम-मेघालय सीमा से सटे कुछ गांवों में जनजातीय लोगों द्वारा अपने मूल धर्म को त्यागकर ईसाई धर्म अपनाने की घटनाओं पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

डिमोरिया में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं अन्य संगठनों के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस घर वापसी कार्यक्रम के जरिए इस्लाम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवार का स्थानीय लोगों ने भव्य रूप से स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top