बीजापुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एनआईए ने कई संदिग्धाें से कुछ सामान और दस्तावेजों के बरामद किया है। एनआईए ने बीजापुर जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर गुरुवार सुबह एनआईए ने छापा मारा था। एनआईए को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों का नक्सलियों से संबध हैं, इसी सिलसिले में उन संदिग्धाें से पूछताछ की गई। एनआईए टीम के पूछताछ के दौरान कुछ सामान और दस्तावेजों के बरामद किए जाने की भी खबर है।
सूत्र बताते हैं कि एनआईए की टीम ने गुरुवार सुबह 5 बजे जिले के भैरमगढ़, तर्रेम और आवापल्ली सहित एक अन्य जगह पर दबिश दी थी। यहां नक्सल मामलों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, वहीं संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है। एनआईए की टीम ने वहां दबिश दी, जहां से नक्सलियों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाई जाती रही है। एनआईए ने भैरमगढ़ में मूलवासी बचाओ मंच के नेता आशु मड़कामी के घर सहित 3 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान आशु मड़कामी घर पर नहीं मिला, इसके चलते भैरमगढ़ से एनआईए की टीम बैरंग लौटी। एनआईए की कार्रवाई को लेकर अभी आधिकारिक रूप से पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एनआईए की टीम जिले के पालनार में छापेमारी कर चुकी है।
————–
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे