जबलपुर , 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेल द्वारा 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। आगामी 21 दिसंबर को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय को लेखा विभाग तथा कार्मिक विभाग की शील्ड प्रदान कर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेल से अधिकारी वांछित खरे, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर एवं कर्मचारी दानिश शहाब, सीनियर सेक्शन इंजीनियर भी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किये जाएँगे I
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक