बरपेटा (असम), 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरपेटा जिले के चेंगा इलाके से पुलिस ने एक युवती समेत चार ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जिले के ताराबारी थाना अंतर्गत चेंगा इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा एक युवती समेत चार लोगों को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम ने चेंगा राजस्व चक्र अधिकारी की मौजूदगी में हेरोइन भरी हुई चार प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर समेत चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बरभिठा गांव के मैनुअल हक, सनटारी गांव के रूबल अली, मुमताज अली और रेशमा परवीन के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी