HEADLINES

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का तीखा हमला, कहा- कांग्रेस में अलगाव के लिए जिम्मेदार

प्रल्हाद जोशी

कोलकाता, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

केंद्रीय संसदीय कार्य एवं कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस से बढ़ते टकराव के लिए राहुल गांधी ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के व्यवहार के चलते ममता बनर्जी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे जैसे नेता कांग्रेस से दूरी बना रहे हैं। यह बयान प्रह्लाद जोशी ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में प्रधानमंत्री सोलर घर योजना की समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को दिया।

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार कांग्रेस में अलगाव की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी, शरद पवार, अभिषेक बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे नेता कांग्रेस से दूर जा रहे हैं, और इसका मुख्य कारण राहुल गांधी का नेतृत्व है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top