नैनीताल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के आदेशों पर विधिक सेवा से संबंधित गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में छह जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों-बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के सचिवों को राजकीय वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।
शुक्रवार को इन वाहनों को उच्च न्यायालय परिसर से न्यायमूर्ति तिवारी सहित सभी न्यायाधीशों ने हरी झंडी दिखाकर संबंधित जिला प्राधिकरणों के लिए रवाना किया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि द्वितीय चरण में शेष सात जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों-अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के सचिवों को भी जल्द ही राजकीय वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के महानिबंधक, सदस्य सचिव, राज्य प्राधिकरण के निबंधक, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता तथा राज्य प्राधिकरण और उच्च न्यायालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी