हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चल रही सघन चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग स्थान से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में देशी व कच्ची शराब तथा स्मैक बरामद की है।
लक्सर कोतवाली में तैनात दरोगा रंजीत नौटियाल ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान 5 लीटर कच्ची शराब के साथ सुनील पुत्र शेर सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के दूधाधारी चौक पर चेकिंग के दौरान भूपतवाला हरिद्वार के रहने वाले जॉनी पुत्र रामचंद्र को पुरुष ने हिरासत में लिया है। उसके पास से देसी शराब के 40 टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। भगवानपुर थाना के दरोगा प्रदीप चौहान के अनुसार पुलिस ने मोहम्मद आदिल पुत्र भूरा को चेकिंग के दौरान पकड़ा है। ग्राम खेलड़ी भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी आदिल के पास से 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। तीनों नशा तस्करों का संबंधित धाराओं में चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला