Haryana

राेहतक के फाइनेंसर हत्याकांड में चार आरोपित गिरफ्तार,गैंगस्टर  नीरज फरीदपुरिया ने ली थी  जिम्मेदारी

फोटो कैप्शन 20आरटीके5 : अपराध जांच शाखा टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस जवान --------------

गांव किलोई स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान गोली मारकर की थी डीघल निवासी मंजीत की हत्या

अपराध जांच शाखा की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी

रोहतक, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपराध जांच शाखा की टीम ने फाइनेंसर मंजीत हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैग के नीरज फरीदपुरिया ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने चारो आरोपियों को शुक्रवार काे अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

अपराध जांच शाखा दो प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को गांव किलोई में स्थित बैकेट हॉल में शादी समारोह के दौरान गाडी में सवार होकर आए बदमाशों ने डीघल निवासी मंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि गांव बल्लम निवासी मंदीप भी गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी ललित उर्फ लक्ष्मण निवासी विजय नगर सैक्टर-9 गाजियाबाद हाल बल्लभगढ, रोहित निवासी फरीदपुर पलवल हाल बल्लभगढ, रविन्द्र उर्फ रवि निवासी उतरप्रदेश हाल बल्लभगढ व हरीश उर्फ हरीया निवासी फरीदाबाद को पलवल से गिरफ्तार किया है। दरअसल हाल ही में अपराध जांच शाखा की टीम व एसएटीएफ की टीम के साथ मंजीत हत्याकांड में शामिल रहे बदमाश साहिल निवासी खरखौदा व जसबीर निवासी गांव टिबी फतेहाबाद के साथ मुठभेड भी हुई थी, जिसमें दोनो बदमाशों को गोली लगी थी और जोकि पीजीआई में उपचाराधीन है। इस मुठभेड में पुलिस के तीन जवानो को भी गोलियां लगी थी, लेकिन बुलटफु्रफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच पाई थी। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top