दमकल विभाग की कई गाडियों ने मौके पर पहुंच पर कर आग पर पाया काबू, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ओमेक्स सिटी फेस-2 में बने फ्लैटों में शुक्रवार शाम को सिलेंडर फटने से छह फ्लैटाें में आग लग गई। आसपास के लाेगाें ने दमकल कर्मियाें की मदद से लाेगाें काे बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन से अधिक गाडियाेें ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को ओमैक्स सिटी फेस टू में बने फ्लैट नंबर 527 में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी बिल्डिंग में बने अन्य फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए। फ्लैट में रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुंरत दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की करीब छह गाडिय़ां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। आग लगने से सभी फ्लैटों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। फ्लैट में रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की अपील भी की है। समाचार लिखे जाने तक फ्लैटों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल