Haryana

लापरवाही की तो कार्य मुक्त होंगे एचकेआरएनएल कर्मचारी: डा. बलप्रीत 

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में स्वच्छता सुरक्षा बल के टीम इंचार्जों के साथ बैठक करते अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह।

-स्वच्छता सुरक्षा बल के टीम इंचार्जों के साथ बैठक में मिली शिकायत

-अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने जताई नाराजगी

-दोबारा शिकायत पर लापरवाह कर्मचारी को होगी कार्रवाई

गुरुग्राम, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सुरक्षा बल के सभी टीम इंचार्ज के साथ शुक्रवार को अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह की अध्यक्षता बैठक हुई। जिसमें टीमों में शामिल एचकेआरएनएल कर्मचारियों की लापरवाह कार्यशैली की शिकायत मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने दोबारा शिकायत मिलने पर लापरवाह एचकेआरएनएल कर्मचारियों को नियमानुसार कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान टीम इंचार्जों ने उन्हें सूचित किया कि टीमों में एचकेआरएनएल कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये कर्मचारी अवैध डंपिंग करने वाले किसी भी वाहन को पकडऩे में सहयोग नहीं करते हैं और गाड़ी में ही बैठे रहते हैं। इस पर अतिरिक्त आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशैली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में किसी भी एचकेआरएनएल कर्मचारी की शिकायत टीम इंचार्ज से प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नगर निगम गुरुग्राम से कार्य-मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी की रिपोर्ट लिखित में तुरंत कार्यालय को भेजें। टीम इंचार्ज यह भी ध्यान रखें कि उनकी टीम का कोई कर्मचारी लगातार गैरहाजिर है, तो उसकी रिपोर्ट भी तुरंत भेजें, ताकि उसके विरुद्ध भी उपरोक्त कार्रवाई की जा सके।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फेंकने वालों के विरूद्ध स्वच्छता सुरक्षा बल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत वाहन को जब्त करने के साथ ही चालक व मालिक के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है। टीमें बिना किसी दबाव और भय के कार्रवाई करें। जहां पर भी समस्या आए, उच्चाधिकारियों को अवगत कराए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top