गाजियाबाद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना कौशाम्बी पुलिस ने शुक्रवार को विदेश (अजरबैजान) में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी वीजा व टिकट तैयार करके पैसे हड़पने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 22 पासपोर्ट, 02 फर्जी प्रमाण पत्र, 01 लैपटॉप मय चार्जर, 04 मोबाइल फोन व 01 स्कूटी बरामद हुई हैं।
एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि थाना कौशाम्बी पर रामप्रस्थ ग्रीन निवासी किशन कुमार ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी वीजा व टिकट देना और दाे लाख 95 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कौशाम्बी पुलिस ने मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज की सहायता से घटना में संलिप्त दिल्ली के कांगर माेहल्ला निवासी मनीष कुमार गोंड उर्फ गणेश और अयाेध्या के ग्राम मझनाई निवासी शाहरूख खान मैक्स ह़ॉस्पिटल रोड वैशाली से गिरफ्तार किया है।
आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने वैशाली सेक्टर-़़1 क्लाउड-9 टावर में जय अम्बे इन्टर प्राईसिस नाम से अपना ऑफिस खोल रखा था। यहां पर आने वाले व्यक्तियों को विदेश (अजरबेजान, दुबई, कुवैत, मालदीव आदि) में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पासपोर्ट जमा करके उनसे रुपये लेकर जमा कर लेते थे। यदि कोई व्यक्ति अपने रुपये या वीजा की मांग करता था, तो उसे फर्जी टिकट व वीजा तैयार करके दे देते थे ।
अभियुक्त मनीष ने एक वर्ष तक साउथ अफ्रीका में डायनामिक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में नौकरी की है। विदेश से लौटने के बाद वाे यहां पर आकर यही काम करने लगा। उसने शाहरुख को भी इसी कार्य में लगा दिया था ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली