Chhattisgarh

वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह ने कार्यभार संभाला

वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह

रायपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह ने आज शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। राज्य सरकार की ओर से गृह विभाग ने गुरुवार को उनकी बहाली का आदेश जारी किया था।

उल्लेखनीय है कि जीपी सिंह के खिलाफ पूर्ववर्ती सरकार में तीन प्रकरण दर्ज करने के साथ उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। इसके खिलाफ जीपी सिंह सीएटी गए जहां सीएटी ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। वहीं दूसरी ओर छतीसगढ़ उच्च न्यायालय ने उक्त प्रकरण को विद्वेष पूर्ण मानते हुए मामले को खारिज कर दिया था। इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की युगल पीठ में पिटीशन दायर किया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज करते हुए उनके बहाली के निर्देश दिए थे। इस आदेश के बाद 19 दिसंबर को छतीसगढ़ शासन की ओर से गृह विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया था। इस तारतम्य में जीपी सिंह ने आज शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। अब इंतजार इस बात का है कि सरकार उन्हे क्या जिम्मेदारी सौंपती है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top