RAJASTHAN

सीएम ने एएसआई सुरेंद्र सिंह के परिवार से मुलाकात कर दिया हर संभव मदद करने का भरोसा

सीएम ने एएसआई की पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

जयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार काे नीमराना इलाके में एएसआई सुरेंद्र सिंह चौधरी के पैतृक गांव माजरा काठ पहुंचे और एएसआई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्हाेंने एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी, बेटा-बेटी, माता-पिता से मुलाकात की। साथ ही परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कमरे में परिवार के साथ कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़ मौजूद रहे।

एएसआई की पत्नी सविता ने सीएम को ज्ञापन सौंप पति को शहीद का दर्जा देने, बेटे को नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी देने, बेटी को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी देने की मांग की है। साथ ही सुरेंद्र सिंह की नौकरी के कार्यकाल तक पूरी सैलेरी देने और उसके बाद नियम अनुसार पेंशन देने की मांग की। सीएम भजनलाल ने एएसआई की पत्नी सविता चौधरी को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम माजरा काठ से रीको ऑफिस के लिए रवाना हो गए। जहां पर रीको में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, विधायक जसवंत सिंह यादव, बाबा बालकनाथ, देवीसिंह शेखावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी नंबर कार की टक्कर से एएसआई सुरेंद्र सिंह (52) का निधन हो गया। एक्सीडेंट जयपुर के जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर 11 दिसंबर को हुआ था। सीएम के काफिले के लिए चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था।

वहां तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर से सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। हादसे में चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top