Haryana

कांग्रेस ने हमेशा बीआर अंबेडकर का किया अपमान : कृष्ण लाल पंवार

फोटो कैप्शन 20आरटीके2 : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में लोगों की समस्याएं सुनते विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार

जिला परिवेदना समिति की बैठक में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सुनी लोगों की समस्याएं

अधिकारियों को लगाई फटकार, गैर हाजिर अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस किया जारी

रोहतक, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बीआर अंबेडकर से जुड़े पंच स्थान को स्थापित किया है, जहां पर लोग उन्हें नमन कर रहे है। साथ ही उन्होंने गत दिनों सांसद भवन के बाहर हुई घक्का प्रकरण को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रजातंत्र में सभी सदनों में सभी को मर्यादा में रहना चाहिए तथा सभी सांसदों को मर्यादा पूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार शुक्रवार को जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े नेता थे तथा इनके देहांत से प्रदेश की राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि वे 4 बार इनेलो पार्टी से सांसद रहे है तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. ओम प्रकाश चौटाला के साथ निष्ठा के साथ कार्य किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत विधानसभा सत्र में विधेयक पेश किया गया है जिसके अनुसार लाल डोरे के बाहर तालाब या फिरनी की जमीन से अलग जमीन पर 100 से 500 गज 20 वर्ष पुराना मकान बना हुआ है तो सरकार द्वारा कलैक्टर रेट पर मकान धारक को मकान मालिक बनाने का प्रावधान किया गया है।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इस्माईला निवासी राजेश, गीतांजलि कॉलोनी निवासी, डेयरी मोहल्ला निवासी कृष्ण, जेपी कॉलोनी निवासीगण, सांपला निवासी प्रताप सिंह, बोहर निवासी बनी सिंह, जींद बाईपास स्थित फौजी व अनंतपुरम निवासीगण, लाखनमाजरा निवासी राजबाला की शिकायतों की सुनवाई की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शुगर मिल रोहतक की एमडी व आरटीए सचिव, डीईटीसी, सहकारिता के महाप्रबंधक व महम मार्केट कमेटी के सचिव को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण नोटिस जारी करने को भी कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top