राजगढ़,20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने पति, सास, ससुर, जेठानी पर गरम पलटा से मारने व गुप्तांग में मिर्ची पावडर लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को ससुराल पक्ष के चार लोग सहित पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम शाहपुरा निवासी 32 वर्षीय महिला ने बताया कि 13 दिसम्बर को गांव का रोहित घर में जबरन घुस गया, जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर वह मौके से भाग गया। इसी बात को लेकर पति, सास, ससुर और जेठानी ने शरीर के अंगों पर गरम पलटा लगाया, विरोध करने पर उन्होंने गुप्तांग में मिर्ची पावडर लगा दिया। इसके बाद पति और ससुर उसे मायके में छोड़ गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 74, 64 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक