CRIME

 दरोगा  20 हजार की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

सहारनपुर, 20 दिसम्बर, (Udaipur Kiran) । थाना रामपुर मनिहारान में दरोगा जसवीर सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। पीड़ित टेशन लाल सिंचाई विभाग में तैनात है व पीड़ित के भाई झल सिंह की जमीन पर लगे पेड़ कटवाने को लेकर गांव में विवाद हो गया था। दूसरे पक्ष ने झल सिंह और टेशन लाल का नाम भी लिखवा दिया था।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाने मे तैनात दरोगा जसवीर सिंह ने पीड़ित से नाम कटवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा पर संबधित धाराओं मे कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top