देहरादून, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला चिकित्सालय के मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए राहतभरी खबर है। अब रक्त की आवश्यकता होने पर उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि जिला चिकित्सालय में बहुप्रतीक्षित रक्तकोष (ब्लड बैंक) भवन के निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। निर्माण कार्य इसी माह से शुरू होने की योजना है।
जिलाधिकारी सविन बंसल की यह सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट्स में से एक है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट की निगरानी की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जानकारी मिली थी कि ब्लड बैंक का कार्य लंबे समय से लंबित है। इस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी बाधाओं को दूर करने के प्रयास शुरू किए।
सितंबर 2024 में कार्यदायी संस्था का नामांकन किया गया और ब्लड बैंक भवन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेजी गई। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी बंसल ने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्य होगा, ताकि जल्द ही जनमानस को इसका लाभ मिल सके।
ब्लड बैंक बनने से मरीजों और उनके परिवारों को जीवनरक्षक रक्त की तलाश में इधर-उधर भटकने की समस्या खत्म हो जाएगी। यह सुविधा न केवल समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, बल्कि गंभीर परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाने में भी सहायक होगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनमानस के लिए सुलभ बनाना हमारी प्राथमिकता है। रक्तकोष भवन के निर्माण से यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी मरीज को समय पर रक्त की कमी के कारण परेशानी न हो। इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिए उन्होंने न केवल समर्पण दिखाया, बल्कि सरकारी तंत्र की प्रक्रियाओं में भी तेजी लाई।
जल्द ही देहरादून जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक एक नई उम्मीद और सुविधा के रूप में उभरेगा। यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई मिसाल भी कायम करेगी। इससे स्थानीय नागरिक और मरीज बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण