सोनीपत, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
सहकारिता,
कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश
चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव संघर्षपूर्ण रहा। उनके
परिवार व समर्थकों के लिए यह कठिन समय है।
शुक्रवार
को जारी बयान में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गुरुग्राम में 89 वर्ष की आयु
में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश
चौटाला ने किसान, मजदूर, श्रमिक व विभिन्न वर्गों के लिए काम किया। उनकी कार्यशैली
की बदौलत एक अलग पहचान थी। उन्होंने कहा कि परिजन व उनके समर्थकों के लिए यह मुश्किल घड़ी है।
भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी
ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन हरियाणा प्रदेश सहित देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति
है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के निधन से रिक्त हुए स्थान को भरा नहीं
जा सकता। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोक
संतप्त परिजनों को संबल दें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना